समस्तीपुर, जुलाई 12 -- चकमेहसी। बागमती नदी में एक बार फिर से जलस्तर बढ़ने का सिलसिला जारी है। चकमेहसी थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने के साथ नदी की उपधारा शांति नदी में भी धीरे धीरे पानी प्रवेश करने लगा है। बागमती नदी का पानी बढ़ने के बाद उसके उपधारा शांति नदी के श्रीनाथ पारन स्थित डगराहा पुल तक पानी पहुंच गया है। बताया गया है कि जलस्तर में बीते 2 दिनों में करीब 6 फीट की वृद्धि हुई है। बागमती में जलस्तर बढ़ने के साथ नदी किनारे बसे कलौंजर पंचायत के रमजाननगर खरौरी टोला के उतरी भाग, गंगौरा, नामापुर पंचायत के नदी किनारे बसे इलाकों के लोगों को बाढ़ की चिंता सताने लगी है। हालांकि बागमती का जलस्तर अभी खतरे के निशान से काफी कम बताया जा रहा है। लेकिन लोगों की मानें तो आगामी कुछ दिन अगर नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रही तो बागमती...