सीतामढ़ी, दिसम्बर 16 -- पिपराही। बागमती नदी के दियारा के बालू में किसान सब्जियों की फसल उगा रहे हैं। किसान अपने परिश्रम से कद्दू ,खीरा, ककड़ी, तरबूज सहित अन्य सब्जी उगाने की तैयारी में जुट गए हैं। कड़ाके की ठंड में भी किसान बालू की परतों के बीच कुदाल से खोदकर नाली तैयार कर रहे हैं। बेलवा घाट से डुब्बा घाट तक बागमती नदी द्वारा छारण कर दिए जाने से खेतों में बालू की मोटी परत जम गई है। बालू की परत वाली भूमि में धान-गेहूं की फसल नहीं हो पाती है। रेत वाली इस भूमि में खर एवं गुरहन उगता रहता है। कड़ाके की ठंड में भी परिश्रमी किसान रेत को चीरकर गड्ढा बनाते हैं। गड्ढों में कम्पोस्ट डालकर बीज उगाते हैं। समय से उसकी देखभाल तथा सुरक्षा कर फल उगा लेते हैं। स्थानीय किसान जग्गु साह, लक्ष्मी साह, गणेश मंडल तथा श्याम महतो ने बताया कि हम लोगों के पास खेती क...