सीतामढ़ी, जून 22 -- पिपराही। उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ी बागमती तटबंध पर छापेमारी कर शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। धंधेबाज की पहचान थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के नीतीश कुमार के रूप में की गई। जबकि दूसरा साथी विजय पटेल भागने में सफल रहा। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। जहां एक मोटरसाइकिल पर बैग में तथा डिक्की में शराब लादकर ले जाया जा रहा था। उत्पाद निरीक्षक निकीता कुमारी ने बताया कि मोटरसाइकिल पर लदे 96 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया है। वहीं बाइक को जब्त कर लिया गया है। मामले में दोनो शराब धंधेबाज के विरुद्ध एफआईआर की गई है। छापेमारी में एसआई ओम प्रकाश यादव एएसआई राजेश सहनी सहित अन्य पुलिस बल शामिल थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...