मुजफ्फरपुर, जनवरी 20 -- कटरा, एक संवाददाता। निर्माणाधीन बागमती बांध निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोक दी। ग्रामीण निर्माण कार्य से पहले मुआवजा देने और विस्थापित लोगों का पुनर्वास कराने की मांग पर अड़े रहे। चास वास जीवन बचाओ बागमती बांध संघर्ष मोर्चा के बैनर तले इलाके के किसान लगातार मुआवजे की मांग को लेकर संघर्ष करते आ रहे हैं। मंगलवार को मोर्चा के संयोजक जितेन्द्र यादव समेत बर्री पंचायत के किसानों का कहना है कि सरकार पहले रिव्यू कमेटी से रिव्यू करावे। उसकी अनुशंसा के आलोक में काम पर विचार करें। अगर बिना मुआवजा और पुनर्वास के बांध का निर्माण करेगी तो निर्माण कार्य ठप किया जाएगा। उन्होंने घोषणा की कि बांध निर्माण कार्य को लेकर जल्द ही इलाके के लोगों की बैठक बुलाई जाएगी। आंदोलन में मुजाकिर रहमान, सीताराम राय, राजा हुसैन, सुधीर कुमार, अमरजीत कु...