मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 7 -- औराई, एसं। बागमती नदी में उफान के बाद अब प्रखंड क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी ने भी विकराल रूप धारण कर लिया है। कटरा प्रखंड के मोहनपुर से उलटी दिशा में रिवर्स के कारण पानी कटरा के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा औराई की रामपुर, भलूरा, सिमरी की ओर बढ़ रहा है। दोनों नदियों का पानी औराई की 12 और कटरा की पांच पंचायतों में प्रवेश कर गया है। इससे दो हजार से अधिक घर प्रभावित हुए हैं। वहीं, लखनदेइ के टूटे तटबंध के रास्ते भी पानी पूरव दिशा की ओर फैला गया है। इससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल बर्बाद हो गई है। बागमती नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से प्रखंड क्षेत्र के बभनगावां पश्चिम, हरनीटोला, मधुबन प्रताप, चैनपुर, महेश्वरा, चहुंटा कश्मीरी टोला समेत एक दर्जन विस्थापित गांव के लोग घरों को छोड़कर इधर-उधर शरण लेने को मजबूर हो गए ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.