मुजफ्फरपुर, जून 24 -- औराई, एसं। बागमती नदी के जलस्तर में मंगलवार दोपहर बाद से लगातार वृद्धि जारी है। देर रात तक जलस्तर में दो फीट की वृद्धि आंकी गई है। जलस्तर बढ़ने के साथ ही लोगों ने नाव के सहारे आवागमन शुरू कर दिया है। लाइफ लाइन कहा जाने वाले बागमती दक्षिणी तटबंध दक्षिणी पर बने मधुबन प्रताप व अतरार घाट चचरी पुल तेज धार में बह जाने के बाद से विस्थापित परिवारों के लोग काफी परेशान हैं। विस्थापित परिवार के कौशल राम, रमेश मांझी समेत कई लोगों ने बताया कि तटबंध पर सरकारी स्तर पर कम से कम पॉलीथिन सीट का वितरण जरूरी है। किसी तरह लोग माल मवेशी के साथ तटबंध पर जीवन बसर कर रहे हैं। वहीं, संवेदक बांध मरम्मत के नाम पर इसे खाली करने को कहा रहा है। ऐसे में बरसात में लोग कहां जाएं। सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि नाव की मरम्मत के साथ सभी चौकीदारों को त...