समस्तीपुर, जून 26 -- चकमेहसी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर में बुधवार को हल्की कमी आई है। बागमती नदी के जलस्तर में बीते एक सफ्ताह से लगातार बढ़ोतरी होने से चकमेहसी थाना क्षेत्र के बागमती नदी किनारे बसे नामापुर गांव में कटाव होने लगा था। नामापुर गांव स्थित निर्माणाधीन पुल के निकट नदी किनारे कटाव से करीब 80 मीटर से अधिक भूमि नदी में विलीन हो गया। नदी के जलस्तर में वृद्धि के साथ कटाव लगातार जारी था। जिसके कारण लगातार नदी के कटाव से किसानों की उपजाऊ भूमि नदी में विलीन हो रही थी। कटाव को रोकने के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा युद्धस्तर पर कटाव रोधी कार्य जारी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कटाव रोकने के लिए मिट्टी भर कर बोरा कटाव स्थल के निकट रखा गया है। वही सैकड़ों की संख्या में बोरा में मिट्टी डालकर जमा किया गया ह...