मुजफ्फरपुर, नवम्बर 27 -- मीनापुर। बागमती नदी की पुरानी धारा से गाद और जलकुंभी हटाने को लेकर छात्र नेता अमरेंद्र कुमार ने लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन दिया है। इसमें बेलवाघाट से नरकटिया वाया मकसूदपुर तक नदी की पुरानी धारा की सफाई कराने की मांग की है। लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने जल संसाधन विभाग के अधिकारी को पत्र लिख कर 17 दिसंबर तक अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। छात्र नेता ने बताया कि बागमती की पुरानी धारा की सफाई होने से मीनापुर के सैकड़ों किसानों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...