मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- औराई, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र से गुजरनेवाली बागमती नदी की उत्तरी और दक्षिणी उपधारा के जलस्तर में करीब तीन फीट की वृद्धि दर्ज की गई है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे पानी के दबाव में बभनगामा पूर्वी टोला स्थित बागमती की उत्तरी उपधारा पर बना चचरी पुल बह गया। चचरी पुल के संचालक महेंद्र सहनी व सत्यनारायण सहनी ने मिलकर बांस बल्ली को काफी हद तक बचाया। हालांकि, वहां नाव परिचालन शुरू हो गया, फिलहाल चौर की तरफ पानी अभी नहीं फैला है। बागमती तटबंध की उत्तरी और दक्षिणी उपधारा में पानी तेजी से बढ़ रहा है। दक्षिणी उपधारा अतरार में बागमती की मुख्यधारा का रूप ले चुकी है, जबकि बागमती की मुख्यधारा सूखी पड़ी हुई है। कटौंझा में बागमती नदी खतरे के निशान से अभी नीचे बह रही है। बभनगामा पश्चिम, हरनी, बाड़ा बुजुर्ग, बाड़ा खुर्द, महुआरा, मधु...