मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 24 -- बंदरा, एक संवाददाता। हत्था थाना क्षेत्र की मुन्नी बैंगरी पंचायत स्थित मुन्नी घाट पर शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे बागमती की उपधारा में नहाने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई। युवक हत्था पंचायत के गगराहा निवासी शाकिब एकबाल उर्फ फूलबाबू का पुत्र फैसल एकबाल (18) था। फैसल अपने तीन दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था। वह इंटर का छात्र था। हादसे की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। परिजनों ने पुलिस को बताया कि फैसल अपने तीन साथियों के साथ बाइक से मुन्नी घाट पर निर्माणाधीन पुल के समीप नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में चला गया। साथ में नहा रहे दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन नदी की तेज धारा में ब...