मुजफ्फरपुर, जून 17 -- औराई, एक संवाददाता। नेपाल के जल अधिग्रहण इलाके में बारिश से बागमती नदी की उपधारा में सोमवार की अहले सुबह अचानक पानी आ गया। पानी के तेज बहाव में करीब 10 बजे मधुबन प्रताप स्थित दक्षिणी तटबंध और अतरार घाट पर बना चचरी पुल बह गया। इस दौरान मधुबन प्रताप घाट पर एक बाइक सवार चचरी पुल पर फंस गया। हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचा लिया गया। नदी के जलस्तर में करीब एक फीट की वृद्धि हुई है। करीब डेढ़ से दो सौ मीटर में बने चचरी पुल के बहने से मधुबन प्रताप, बभनगामा पश्चिमी, बाड़ा बुजुर्ग, बाड़ा खुर्द, महुवाड़ा ,चैनपुर, राघोपुर, तरवन्ना, चहुंटा कश्मीरी टोला समेत एक दर्जन गांवों की बारह हजार आबादी के अलावा औराई प्रखंड मुख्यालय से सरकारी व निजी स्तर पर काम करनेवाले लोगों का आवागमन बाधित हो गया है। दोनों जगहों पर पुल के बहने से ...