मुजफ्फरपुर, मई 31 -- औराई, एसं। बागमती नदी के जलस्तर में शनिवार की सुबह करीब तीन फीट की वृद्धि हुई है। पानी के बहाव में जलकुंभी के आने से चचरी पुल पर दबाव बन गया है। मधुबन प्रताप घाट स्थित चचरी पुल के संचालक मनोज सहनी ने जलकुंभी को बांस के सहारे बाहर निकाला। घाट के समीप बिजली का तार पानी में सट गया, जिसे मटिहानी के मानव बल व ग्रामीणों के सहयोग से ठीक किया गया। औराई दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को प्रखंड मुख्यालय जाने के लिए अभी एक मात्र चचरी पुल ही है। वहीं, प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र के लोगों को जिला मुख्यालय जाने में चचरी पुल होकर 20 किलोमीटर कम दूरी तय करना पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...