मुजफ्फरपुर, जून 17 -- औराई, एसं। बागमती नदी के जलस्तर में मंगलवार सुबह से शाम तक में करीब चर फीट की कमी आई है। इसके बाद शाम में नदी की दक्षिणी उपधारा में अतरार घाट पर बने चचरी पुल को ठीक कर उससे पैदल आवागमन शुरू करा दिया गया। चचरी पुल के संचालक छोटन सहनी ने बताया कि दोपहर बाद दस मजदूरों को लगाकर शाम में अतरार घाट स्थित चचरी पुल को पैदल आवागमन के लिए चालू हो गया। इससे औराई दक्षिणी क्षेत्र के पचास हजार लोगों को आवागमन में राहत मिली है। बताया कि बुधवार को अगर स्थित सामान्य रही तो इससे बाइकों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। सोमवार को बागमती नदी के जलस्तर में करीब चार फीट की वृद्धि हो गई थी। जिस कारण नदी की दक्षिणी उपधारा में मधुबन प्रताप घाट पर बना चचरी पुल ध्वस्त हो गया था। वहीं, अतरार घाट पर बने चचरी पुल के भी दर्जनों बांस-बल्ले पानी में बह गए...