जमशेदपुर, जनवरी 15 -- जमशेदपुर। रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा बागबेड़ा के मनोहर लोहिया नेत्रालय में राजस्थान सेवा सदन व जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग और टाटा पिगमेन्टस लिमिटेड के सीएसआर अभियान के तहत 17 से 19 जनवरी तक नेत्र ज्योति महायज्ञ आयोजित किया जायेगा। रेड क्रॉस सोसाईटी के सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाईटी के नेत्र शिविर का वार्षिक प्लान तैयार है। इससे 17 जनवरी को नेत्र रोगियों की जांच करने के साथ मोतियाबिन्द ग्रस्त रोगियों का चयन ऑपरेशन के होगा। 19 जनवरी को ऑपरेशन कराने वाले रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच के पश्चात उन्हें चश्मा, डेढ़ महीने की दवा दी जाएगी। सचिव ने बताया 2026 में जनवरी से दिसंबर तक 40 नेत्र शिविर के आयोजन की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...