जमशेदपुर, नवम्बर 13 -- जमशेदपुर। पोटका विधायक संजीव सरदार की पहल पर बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में Rs.2.37 करोड़ की लागत से 4.30 किलोमीटर लंबी पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। यह सड़क रोड नंबर 1 से 6 के क्रॉस रोड और रोड नंबर 1 व 4 की मुख्य सड़कों को जोड़ेगी। कार्यक्रम में पंसस सुनील गुप्ता, बागबेड़ा कांग्रेस अध्यक्ष राजनारायण यादव सहित स्थानीय लोगों ने विधायक का स्वागत किया।विधायक ने अधिकारियों को गुणवत्ता मानक के अनुरूप कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कॉलोनीवासियों से निगरानी में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा-"सड़क बार-बार नहीं बनती, किसी भी त्रुटि पर सीधे मुझसे संपर्क करें।"सुनील गुप्ता ने बताया कि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद विधायक के प्रयास से कार्य शुरू हुआ है। मौके पर कई स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...