जमशेदपुर, जून 18 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पांच दिनों की बाधा के बाद कॉलोनी रोड नंबर-1 स्थित पानी टंकी में पंप फिटिंग का कार्य बुधवार को शुरू हुआ। आदित्यपुर स्थित वर्कशॉप में मरम्मत कर लाया गया पंप टंकी में स्थापित किया जा रहा है।पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि सोमवार शाम पंप की फिटिंग के दौरान वह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद उसे दोबारा मरम्मत के लिए मंगलवार को आदित्यपुर भेजा गया था, वहां मरम्मत कार्य के बाद पंप को पुनः पंप हाउस लाया गया, जिसके बाद फिटिंग का कार्य शुरू हुआ।जल्द ही पंप के सुचारू रूप से चालू होने की संभावना है, जिससे कॉलोनीवासियों को जल संकट से राहत मिलेगी। फिलहाल, लोगों को वैकल्पिक जल स्रोतों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...