जमशेदपुर, अप्रैल 29 -- जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे मंगलवार को बागबेड़ा ग्रामीण वृहद जलापूर्ति योजना का स्थल निरीक्षण करने के बाद भड़क उठे। वे सबसे पहले बड़ौदा घाट पहुंचे जहां पाइप लाइन को नदी पार करके लाया गया है। जिला अध्यक्ष ने पाया कि नदी के अंदर पिलर और उसके ऊपर सतह बनाने का कार्य संपन्न हो गया है, लेकिन अभी तक पाइपलाइन नहीं बिछाया गया है। जिला अध्यक्ष ने पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा जिस पर कनीय अभियंता शिवानंद बेदिया ने जानकारी दी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि काम की गति बेहद धीमी है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई। वे बाद में कुसुम घाट पहुंचे जहां पर पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा था। वहां उन्होंने देखा कि पाइप लाइन सतह के थोड़ा ही नीचे बिछाया जा रहा, वह भी मिट्टी के ऊपर। इससे नाराज होकर दु...