जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री के खिलाफ पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में बागबेड़ा पुलिस ने रविवार देर शाम पोस्तोनगर में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर एक लाख रुपये से अधिक मूल्य का 90 पुड़िया में रखा 446 ग्राम गांजा बरामद किया। मौके से हरहरगुट्टू दुर्गा पूजा मैदान निवासी विजय राम को गिरफ्तार किया गया। गांजा बरामदगी और गिरफ्तारी का मामला दारोगा जेवियर होरो के बयान पर दर्ज किया गया है। थाने में पूछताछ के दौरान विजय राम ने वर्षों से गांजा खरीद-बिक्री में शामिल होने की बात स्वीकार की, लेकिन गांजा जमशेदपुर कैसे लाया जाता था और उसके अन्य सहयोगी कौन हैं, इसकी स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दी। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है और मामले की आगे जांच जारी है। कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा ह...