जमशेदपुर, अगस्त 10 -- बड़ौदा घाट नदी में शनिवार शाम एक युवती के छलांग लगाने से अफरा-तफरी मच गई। संयोग से कुछ दूरी पर खड़े दो युवकों ने युवती को कूदते हुए देख लिया और तुरंत नदी में कूदकर किसी तरह उसे बाहर निकाल लिया। इसके बाद घटना की सूचना बागबेड़ा थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को थाने लाकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रिया बताया। पुलिस ने जब पता और घटना का कारण जानने की कोशिश की, तो पता चला कि पारिवारिक विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया था। घटना के दौरान और बाद में युवती बहुत कम बोल रही थी, जिससे पुलिस को जानकारी जुटाने में कठिनाई हुई। बाद में आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...