जमशेदपुर, मई 18 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा सीपी टोला निवासी अनंत कुमार को दर्जनभर युवकों ने पीट कर जख्मी कर दिया और सोने की चेन और रुपये छीन ली। घटना 15 मई की शाम 6 बजे की है। मारपीट को लेकर बस्ती के अन्य लोगों में दहशत का माहौल है। इधर अनंत कुमार ने गणेश पात्रो, तुषार बहादुर सागर सिंह एवं अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला का केस बागबेड़ा थाने में दर्ज कराया है। इससे पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन तीन दिनों में कोई पुलिस के हाथ नहीं लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...