जमशेदपुर, जुलाई 11 -- बागबेड़ा के जटा झोपड़ी फुटबॉल मैदान के समीप खरकई नदी तट पर 8 जून को मिले 35 वर्षीय दिलीप मिश्रा के शव की जांच को विसरा रांती भेजा जाएगा। संदिग्ध परिस्थिति में मिले शव को लेकर पुलिस ने इस दिशा में कदम उठाया। बागबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव से महत्वपूर्ण अंग सुरक्षित रखे गए हैं, जिन्हें फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। इससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत किसी जहरीले पदार्थ, नशीली दवा या अन्य बाहरी प्रभाव के कारण तो नहीं हुई है। मृतक दिलीप मिश्रा के बड़े भाई अनिल मिश्रा द्वारा दर्ज कराए गए आवेदन में हत्या की आशंका जताई गई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि दिलीप अच्छे तैराक थे और नदी में डूबने की बात उन पर विश्वास करने लायक नहीं लगती। इसी आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्या की संभावना को नकारा नहीं है।

हिंदी...