जमशेदपुर, सितम्बर 22 -- बागबेड़ा थाना अंतर्गत गांधीनगर दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली सीता देवी के बयान पर थाने में मारपीट का का मामला दर्ज कराया है। मारपीट का आरोप दीपक तिवारी उर्फ काना समेत अन्य पर लगाया गया है। शिकायत के अनुसार घटना 18 सितंबर की रात 11 बजे की है। महिला ने पुलिस को बताया कि वह घर पर थी। तभी दीपक अपने अन्य साथियों के साथ घर में घुस गया और मारपीट करने लगा। इस घटना में उसे चोट आई है। इधर, शिकायत दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। हालांकि आरोपी दीपक फरार बताया जा रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...