जमशेदपुर, सितम्बर 29 -- बाबाकुटी, बागबेड़ा स्थित श्री श्री सार्वजानिक मां शीतला शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा समिति द्वारा सप्तमी के पावन अवसर पर सोमवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा प्रातः 7 बजे पूजा पंडाल से आरंभ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, युवतियां, बच्चे-बच्चियां और समिति के सदस्य शामिल हुए।कलश यात्रा बागबेड़ा क्षेत्र के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए पूजा पंडाल परिसर में सम्पन्न हुई। इस दौरान भजन-कीर्तन, ढोल-नगाड़ों और माता के जयकारों से पूरा इलाका भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो उठा। स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक यात्रा में भाग लिया और मां शीतला के जयघोष से क्षेत्र गूंजायमान रहा।कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। श्रद्धालुओं ने इस अवसर को नवरात्रि के उल्लास और भक्ति...