जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- बागबेड़ा में मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म की खूब कालाबाजारी हुई। 20 से 50 रुपये में एक-एक फॉर्म बिका। इसके बावजूद उसे खरीदने के लिए महिलाएं टूट पड़ीं। स्थानीय इंटरनेट कैफे वालों ने नि:शुल्क बंटने वाले फॉर्म महिलाओं को बेचकर उनसे अवैध कमाई की। शुक्रवार को पूर्वी सिंहभूम जिले में 14 स्थानों पर सेवा का अधिकार सप्ताह शुरू हुआ। बागबेड़ा में भी बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत भवन, राजेन्द्र मध्य विद्यालय परिसर में शिविर लगाया गया था। वहां पर विधायक संजीव सरदार, जिले के डीडीसी नागेन्द्र पासवान, जिले की समाजिक सुरक्षा की सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी पहुंचे थे। वहां मंईयां योजना के पांच हजार फॉर्म शुरू में भेजे गये। परंतु भीड़ देखकर और ढाई हजार फॉर्म भेजा गया। इसके बावजूद बहुत सी महिलाओं को फॉर्म नहीं मिला। इससे बेसब्र महिलाएं इंटर...