जमशेदपुर, अगस्त 9 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 4 में शुक्रवार को श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने भूमि पूजन किया। यजमान के रूप में जिला पार्षद डॉ. कविता परमार, मुखिया राजकुमार गोंड, पंसस झरना मिश्रा और समाजसेवी मधु पांडेय मौजूद रहीं। मालूम हो कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी का पूजा पंडाल जमशेदपुर के श्रेष्ठ पंडालों में गिना जाता है। इस बार यहां इंद्रलोक के मॉडल पर पंडाल बनाकर मां दुर्गा की पूजा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...