जमशेदपुर, अक्टूबर 16 -- बागबेड़ा में प्रेम-प्रसंग के मामले में एक युवक ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली। पेट्रोल पंप पर काम करने वाले 22 वर्षीय चिंटू कुमार ने सोमवार देर रात फांसी लगा ली। बताया जा रहा है कि चिंटू अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की की मां ने रिश्ता ठुकरा दिया। इसके बाद प्रेमिका द्वारा फोन ब्लॉक करने के बाद वह अवसाद में चला गया। जानकारी के अनुसार, चिंटू कुमार पांच दिन पहले अपनी प्रेमिका को लेकर घर पहुंचा था। परिवार के सदस्यों ने लड़की को देखकर शादी के लिए सहमति भी दे दी थी। सबकुछ सामान्य चल रहा था कि दो दिन पहले लड़की की मां चिंटू के घर पहुंची। उसने चिंटू से मिलने के बाद शादी से साफ इनकार कर दिया। पड़ोसियों को भी उसने साफ-साफ कह दिया कि वह अपनी बेटी की शादी कहीं और करेगी। लड़की की मां के मना करने के बाद चिंटू को ...