जमशेदपुर, नवम्बर 17 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना अंतर्गत प्रधान टोला, छोटा शिव मंदिर के पास पारिवारिक विवाद के दौरान मारपीट और का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में बागबेड़ा थाना में कोर्ट परिवाद दर्ज कराया गया है। पीड़ित ने आठ लोगों के खिलाफ आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। आरोपियों में बागबेड़ा प्रधान टोला निवासी अभिजीत मिश्रा उर्फ भोलू, अभय मिश्रा उर्फ चिंटू, शुभा देवी और चंपा देवी के अलावा हरहरगुट्टू कृष्णापुरी की प्रीति मिश्रा उर्फ मुद, सुधीर मिश्रा तथा गोविंदपुर यशोदानगर निवासी मोहन ओझा और रूपा ओझा शामिल हैं। शिकायत के अनुसार, घटना 27 मई 2024 से 20 जून 2024 के बीच की है। दोनों पक्षों के बीच दुकान को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी विवाद के दौरान आरोपियों ने एकमत होकर पीड़िता के साथ मारपीट की साथ ही दुकान का ताला तोड़कर अंद...