जमशेदपुर, नवम्बर 11 -- बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति व्यवस्था को लेकर उठ रही चिंताओं के बीच पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता और उप मुखिया संतोष ठाकुर ने शुक्रवार को पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार से मुलाकात की। इस दौरान दोनों प्रतिनिधियों ने विभाग को एक मांग पत्र सौंपते हुए कहा कि जलापूर्ति योजना के अंतर्गत किसी भी प्रकार के तकनीकी कार्य या मेंटेनेंस के दौरान कॉलोनी में पानी की आपूर्ति बाधित नहीं हो। वार्ता में यह सहमति बनी कि बिष्टुपुर स्थित फ़िल्टर पंप हाउस से बागबेड़ा कॉलोनी पंप हाउस को जोड़ने वाली मुख्य पाइपलाइन का कार्य निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप चलता रहेगा, लेकिन इस प्रक्रिया में जलापूर्ति सामान्य रखी जाएगी, ताकि स्थानीय परिवारों को पीने के पानी की समस्या न झेलनी पड़े। विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया कि 11 और ...