जमशेदपुर, मई 3 -- बागबेड़ा थाना अंतर्गत बड़ौदा घाट निवासी 16 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार शाम 6 बजे की है। जानकारी मिलने पर परिजनों ने नाबालिग को फंदे से उतारा और टीएमएच लेकर गए जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने बस्ती के ही एक युवक को पकड़ा है जिसने बताया कि बेटे को स्कूटी बंधक रखकर 30 हजार रुपए दिए थे। इसी के बाद बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के पिता ने आत्महत्या के लिए प्रेरित करने को लेकर थाने में लिखित शिकायत भी की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...