जमशेदपुर, जून 15 -- बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में पानी की आपूर्ति ठप हो गई है। कॉलोनी के रोड नंबर एक स्थित पानी टंकी में पंप खराब होने के कारण दो दिन से सुबह और शाम दोनों समय पानी नहीं मिल रहा है। रविवार को भी जलापूर्ति बहाल होने की संभावना नहीं है, जिससे 1140 क्वार्टरों के निवासी गंभीर पानी संकट से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों को मजबूरी में या तो पैसे देकर पानी खरीदना पड़ रहा है या फिर दूरदराज से पानी लाकर दैनिक जरूरतें पूरी करनी पड़ रही हैं। पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पंप हाउस का मोटर को मरम्मत के लिए भेजा गया है, लेकिन अबतक वह बनकर नहीं आया है। मशीन में नया बुश, बेयरिंग, पंप की चाबी, हाउजिंग आदि लगाने का कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है, जिससे रविवार को भी सप्लाई बहाल नहीं हो सकेगी। पानी वितरण के लिए जनप्रतिनिधियों की पहल ...