जमशेदपुर, जुलाई 9 -- बागबेड़ा लाल बिल्डिंग चौक के पास मंगलवार शाम एक नाबालिग छात्र पर उसके दोस्त ने ही चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। घायल छात्र की पहचान हरहरगुट्टू निवासी 15 वर्षीय सन्नी तिवारी के रूप में हुई है। वह परसूडीह स्थित सेंट जेवियर स्कूल में 10वीं का छात्र है। परिजन उसे इलाज के लिए तत्काल टीएमएच लेकर पहुंचे, जहां उसकी स्थिति गंभीर है। घटना उस वक्त हुई, जब सन्नी ट्यूशन के लिए गाढ़ाबासा पैदल जा रहा था। लाल बिल्डिंग चौक के पास एक पूर्व परिचित नाबालिग युवक ने उसे रोका और बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद आरोपी ने अचानक चाकू निकालकर सन्नी पर हमला कर दिया। सन्नी के पेट और छाती में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद घायल सन्नी ने किसी तरह परिजनों को फोन कर सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंच...