जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा में लगे कचरे के अंबार की सफाई रविवार को शुरू हो गई। स्टेशन से बड़ौदा घाट जाने वाली मुख्य सड़क से रामनगर हनुमान मंदिर होते हुए बागबेड़ा कॉलोनी तक जाने वाली मुख्य सड़क एवं दुर्गा पूजा पंडाल सहित स्थानों पर कचरे के अंबार को लेकर लगातार आवाज उठाई जा रही थी। भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध झा और गणेश विश्वकर्मा ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों का लगातार ध्यान आकृष्ट किया था। उन्होंने इसे सोशल मीडिया में भी शेयर किया था। सुबोध झा ने कहा कि भले ही यह सफाई जिस भी माध्यम से कराई जा रही हो, परंतु सराहनीय है, क्योंकि दुर्गा पूजा शुरू हो चुकी है और गंदगी का अंबार लगा हुआ था। हालांकि अभी भी एक समस्या बरकरार है। वह है मेन रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बनना। इसकी वजह से आवाजाही में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...