जमशेदपुर, जून 17 -- बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत रोड नंबर 1 स्थित पानी टंकी का मोटर पंप खराब हो जाने के कारण चौथे दिन भी कॉलोनीवासियों को पानी नहीं मिल पाया। सुबह और शाम दोनों समय पानी की आपूर्ति ठप है, जिससे करीब 1140 क्वार्टरों में रहने वाले परिवारों को भारी परेशानी हो रही है। पेयजल संकट को देखते हुए पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने निजी टैंकर से नि:शुल्क शुद्ध पेयजल वितरण की व्यवस्था की। सोमवार को रोड नंबर 1, 4, 5 और कुंवर सिंह मैदान क्षेत्र में तीन टैंकर से पेयजल वितरित किया गया, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली। सुनील गुप्ता ने बताया कि लगातार तीन दिन से राजकुमार सिंह सेवा दे रहे हैं। इधर, खराब पंप की मरम्मत आदित्यपुर स्थित वर्कशॉप में पूरी कर ली गई है। पंप...