जमशेदपुर, मई 26 -- भीषण गर्मी और जलसंकट के बीच बागबेड़ा के निवासियों के लिए राहत भरी पहल करते हुए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह के निजी टैंकर से शनिवार को क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों पर निःशुल्क शुद्ध पेयजल का वितरण किया गया। यह सेवा शांतिनिकेतन स्कूल (कॉलोनी रोड नंबर 1), गुरुद्वारा के समीप, गांधीनगर वॉयरलैस मैदान के पास तथा लकड़िया बागान क्षेत्र में दी गई।जल वितरण के दौरान स्थानीय लोगों की लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग जार, बाल्टी, ड्रम आदि में बारी-बारी से पानी भरते नजर आए। इस पहल को सफल बनाने में पंचायत प्रतिनिधियों, संचालन समिति एवं स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिला।पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने बताया कि पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह निःस्वार्थ भावना से पूरे बागबेड़ा क्षेत्र में नियमित रूप से पानी पहुंचा रहे ह...