जमशेदपुर, दिसम्बर 17 -- बागबेड़ा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार रविवार को बागबेड़ा के कीताडीह में मारपीट की घटना हुई थी, जिसमें एक आरोपी को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से चापड़ और हथियार बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि मामले का विस्तृत खुलासा आज किया जाएगा। बिष्टूपुर में चोरी की बाइक और ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार जमशेदपुर। बिष्टूपुर पुलिस ने साउथ पार्क के पास कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ आदित्यपुर निवासी कार्तिक महतो को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 10 पुड़िया ब्राउन शुगर और चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में एक युवक ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहु...