जमशेदपुर, सितम्बर 23 -- बागबेड़ा बड़ौदा घाट रिवर व्यू कॉलोनी में बनी नई सड़क पर जल जमाव हो रहा है। ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा करीब दो करोड़ की लागत से इस सड़क और नाली एवं कल्वर्ट का निर्माण किया गया है। इस समस्या को उठाते हुए भाजपा नेता गणेश विश्वकर्मा ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियरों की योग्यता-क्षमता पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि सड़क, नाली की निर्माण की गुणवत्ता बेहद खराब है। और यही वजह है कि हल्की बारिश में सभी जगह भारी जल जमाव हो जा रहा है। इससे आने-जाने वाले स्थानीय लोगों और छोटे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में स्थानीय लोगों ने कई बार विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार से मिलकर शिकायत की। परंतु दोनों ने समस्या के समाधान के लिए कुछ नहीं किया। दोनों की मनमानी से स्थानीय...