जमशेदपुर, जुलाई 15 -- बागबेड़ा थाना अंतर्गत साईं कॉम्पलेक्स के पास शुक्रवार को आशीष कुमार भगत को गोली मार दी गई थी। घटना के बाद उसे इलाज के लिए टीएमएच लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के सीएमआरआई रेफर किया गया। रविवार रात इलाज के दौरान आशीष की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारों में ग्वालापट्टी निवासी राहुल यादव उर्फ छोटू, रंजन कुमार सिंह, विजय शंकर उर्फ बाबू टेपर, सुरज कुमार दास उर्फ बूढ़ा और शुभम कुमार उर्फ कल्लू शामिल हैं। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और दो गोली भी बरामद की है। सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी पीयूष पांडेय ने बताया कि सभी आरोपी नागाडीह फुटबॉल मैदान के पास इकट्ठा होकर किसी और घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। ...