जमशेदपुर, मार्च 19 -- बागबेड़ा कॉलोनी के रोड नंबर चार में महेश ठाकुर को गोली मारने वालों के खिलाफ थाना में आर्म्स एक्ट के तहत एक और केस दर्ज हुआ है। रविवार रात मतलाडीह से गिरफ्तार संदीप सिंह व राकेश शर्मा के पास से पुलिस ने पिस्तौल और गोली बरामद बरामद की थी। इससे दारोगा जेवियर होरो के बयान पर बागबेड़ा थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया। दोनों को पूछताछ के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। इससे पूर्व पुलिस ने संदीप व राकेश से पिस्तौल व गोली लाने और फायरिंग के कारणों की जानकारी ली। मालूम हो कि 14 मार्च को बागबेड़ा थाना क्षेत्र के रोड नंबर चार में दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान फायरिंग हुई थी। एक पक्ष के युवक महेश ठाकुर को गोली मारकर फरार हो गए। जख्मी महेश को गोली मारने में राम खेलावन राम ने नीरज प्रसाद, पंकज प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, संदीप ...