जमशेदपुर, जुलाई 10 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा नयाबस्ती के रोड नंबर दो स्थित निचले इलाके की तीन-चार घरों में गुरुवार सुबह नाला का पानी घुस गया। इससे किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है क्योंकि लोग घरेलू सामान लेकर रात में ही सड़क पर आ गए थे। बुधवार को दिन भर बारिश होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। खरकाई का जलस्तर बढ़ने से नाला के बहाव बंद होने से बस्तियों में पानी घुसता है। इधर, खरकाई नदी के जलस्तर में वृद्धि से बागबेड़ा और जुगसलाई की निचली बस्तियों के लोगों में दहशत कायम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...