जमशेदपुर, जून 13 -- बागबेड़ा की वर्षों पुरानी जल संकट और बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता सुबोध झा ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने पूरे मामले को विधानसभा में मामला उठाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की 237.21 करोड़ और 21.63 लाख की स्वीकृति से शुरू हुआ था। सरकार बदलने के साथ यह ठप हो गया और 1140 घरों की कॉलोनी आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर है। कई बार आंदोलन और धरना प्रदर्शन के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने अधूरी योजनाओं को पूर्ण कराने और बागबेड़ा, करनडीह, किताडीह, परसूडीह को मिलाकर नगर परिषद या जुगसलाई नगरपालिका में शामिल करन...