जमशेदपुर, फरवरी 15 -- जमशेदपुर।बागबेड़ा के रानीडीह में बुधवार रात लुदाई मार्डी के घर में हुई चोरी में चार युवकों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन युवको को घटना के दिन लुदाई मार्डी के घर के आसपास घूमते हुए देखा गया था। घर में करीब दो लाख की चोरी हुई है। चोरों ने घर के गेट की कुंडी काट ली थी और अलमारी के लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे गहने व नकद ले उड़े। इस मामले में एक केस बागबेड़ा थाना में अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। घटना से लुदाई मार्डी को मिलाकर लगभग 2 लाख का नुकसान हुआ है। लुदाई मार्डी ने बताया कि गुरुवार सुबह जब वह ड्यूटी के लिए उठी तो उन्होंने घर का मेन गेट टूटा हुआ था और अलमारी खुली थी। घर में सामान बिखरा हुआ था और टीवी उठाकर ले जाने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन चोर इसे नहीं ले जा सके। उन्होंने बताया कि...