जमशेदपुर, अगस्त 23 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत क्षेत्र की जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात की और उन्हें मांग पत्र सौंपा।गुप्ता ने डीसी को बताया कि पंचायत समिति के द्वारा आयोजित विभागीय मासिक बैठक में उठाए गए सवालों पर कार्रवाई नहीं होना, सवालों का लिखित रूप में जवाब नहीं मिल पाना, बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं होना लापरवाही को दर्शाता है। वहीं, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य अधूरा है। इसके अतिरिक्त पंचायत भवन खंडहर बन चुका है और मुख्यमंत्री ज्ञान केंद्र आज तक नहीं खोला गया है।पंचायत क्षेत्र में स्थाई कचरा निस्तारण के लिए अब तक ग्राम ...