जमशेदपुर, जून 20 -- लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण शहर के निचले इलाके में रहने वाले लोगों के घर में भी पानी घुस गया है। आदित्यपुर मोड़ के पास स्थित बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के फिल्टर प्लांट में पानी घुस गया है। फिल्टर प्लांट में करीब 10 से 15 फुट तक पानी भर गया है। इस कारण अंदर मौजूद मोटर और अन्य उपकरण पानी में डूब गए हैं। इस संबंध में बागबेड़ा निवासी सुबोध झा ने बताया कि अगर मोटर लगाकर पानी को अविलंब नहीं निकाला गया तो स्थिति गंभीर हो सकती है और एक बार फिर से बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी के 1140 घरों में पानी की सप्लाई बाधित हो सकती है। सुबोध झा ने कहा कि फिल्टर प्लांट में पानी भरने के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। उन्होंने कहा कि पुराना फिल्टर प्लांट विभाग और पंचायत की लापरवाही से बागबेड़ा कॉलोनी के 1140 घरों के 20 हजार लोगों को परेशानी...