जमशेदपुर, जून 22 -- जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र के सौजन्य से पंचायत प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव बागबेड़ा नया बस्ती के रोड नंबर 1,2,3 के तटीय नाला-नाली, गली-मोहल्ला एवं मुख्य सड़कों पर रविवार को किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों में स्थानीय लोगों के सहयोग से जगह-जगह गंदगी एवं बदबू वाले स्थानों पर, नाली, नालों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका को समाप्त करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया गया। पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय लोगों से संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतु स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का आह्वान भी किया।इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता,उप मुखिया मुकेश सिंह, पूर्व वार्ड सदस्य प्रकाश सिंह, समाजसेवी साजन, प्रदीप ठाकुर, अमन कुमार, आ...