जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर। बागबेड़ा कॉलोनी में लवारिस कुत्तों के द्वारा झुंड बनाकर हमला कर घायल करने पर रोक लगाने की मांग को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर एक मांगपत्र सौपा। सौपे गए मांग पत्र में कहा गया है कि बागबेड़ा कॉलोनी में लावारिस कुत्ते झुंड बनाकर विगत कई महीनों से बच्चों और महिलाओं तथा कुछ पुरुषों पर भी हमला कर नोच रहे हैं। झपट कर घायल कर दिए है। इससे स्थानीय लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। सारी बातों से अवगत होने के पश्चात उपायुक्त ने पंचायत प्रतिनिधियों को बताया कि बागबेड़ा कॉलोनी में ग्राम सभा का आयोजन नहीं किए जाने पर कचरे का ढेर पड़ा हुआ है। कचरे का ढेर रहने के कारण आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिसके कारण ऐसी घटना घट रही है। उन्होंने इस पर अंकुश लगाने के लिए संबं...