जमशेदपुर, अक्टूबर 9 -- जमशेदपुर।बागबेड़ा रेलवे लाल बिल्डिंग स्थित सब्जी बाजार के पास लगी आग के मामले में अब अग्निशमन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। विभाग की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि देर रात लगभग 1:30 बजे दुकानों में लगी आग की असल वजह क्या थी। प्रारंभिक रूप से शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि विभागीय अधिकारी ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के बाद ही कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।गौरतलब है कि इस भीषण अग्निकांड में करीब 6 से 7 दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं, जबकि दो से तीन दुकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा। आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वे घटनास्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और प्रत्येक दुकान ...