जमशेदपुर, दिसम्बर 9 -- हिन्दुस्तान में 7 दिसंबर को बोले जमशेदपुर पेज पर प्रकाशित खबर 'कंपनी संग शहर का हो रहा विस्तार, पर 15 पंचायतें सुविधाओं से वंचित' का सीधा असर झारखंड विधानसभा में दिखाई दिया। सोमवार को पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सदन में यह मुद्दा जोरदार तरीके से उठाते हुए टाटा स्टील से अपने परिधि क्षेत्र की उपेक्षित पंचायतों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बागबेड़ा, कीताडीह, घाघीडीह, करनडीह, पुड़ीहासा, केरुवाडूंगरी, ब्यांगबिल सहित करीब 15 पंचायतें टाटा स्टील की सीमाओं से मात्र 3 से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। इन क्षेत्रों में टाटा ग्रुप के स्थायी, अस्थायी और ठेका कर्मियों की बड़ी संख्या रहती है, बावजूद इसके कंपनी द्वारा यहां पेयजल, सफाई और बिजली जैसी बुनियादी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध नह...