नई दिल्ली, फरवरी 25 -- बागबान में अमिताभ बच्चन की वाइफ का रोल हेमा मालिनी ने निभाया था। एक इंटरव्यू में रवि की डायरेक्टर रवि चोपड़ा की वाइफ रेनू ने बताया कि हेमा ने पूरी स्टोरी सुने बिना ही हां कह दिया था। रवि ने उनसे कहा था कि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी बनी हैं तो वह जो भी करेंगी वल्गर नहीं लगेगा। वह उन्हें वैसे ही प्यार करती हैं जैसे एक पत्नी अपने पति को करती है। रेनू ने बताया कि ब्लाउज वाले सीन में चेहरे पर असली ब्लश लाने के लिए हेमा मालिनी ने एक सजेशन दिया था।हेमा हैं रोमांटिक रवि चोपड़ा की पत्नी रेनू चोपड़ा ने बताया कि हेमा मालिनी ने कुछ ऐसे सजेशंस दिए थे ताकि राज और पूजा के रिश्ते को और बढ़िया दर्शाया जा सके। रेनू बताती हैं, 'एक सीन था जहां हेमा शीशे के सामने खड़े होकर तैयार होती है। तब अमिताभ बच्चन पीछे से आकर बोलते हैं, 'वाह'। हेमा ...