नई दिल्ली, फरवरी 24 -- अमिताभ बच्चन की फिल्म बागबान शायद ही किसी सिनेमालवर ने नहीं देखी होगी। रवि चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। मूवी में सलमान खान और महिमा चौधरी गेस्ट रोल में थे। रवि चोपड़ा अब इस दुनिया में नहीं हैं। उनकी पत्नी रेनू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि बागबान की रिलीज के बाद शुरू के चार दिन काफी खराब थे। लोग मूवी देखने नहीं आ रहे थे। हालांकि उन्हें लगता है कि फिल्म में सलमान खान का होना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।मंगलवार से पिक हुई बागबान रेनू चोपड़ा ने पिंकविला से बातचीत में बताया, 'बागबान शुरू के चार दिन (शुक्रवार से सोमवार) तक नहीं चली थी। रवि परेशान थे कि उन्होंने यह फिल्म क्यों बनाई। लेकिन मंगलवार को किस्मत बदल गई, फिल्म उठ गई।'तब उतने करीबी नहीं थे सलमान रेनू ने बताया कि फिल्म बनकर तैय...