भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर में बाजार व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। बागवाड़ी के पास स्थित बाजार समिति की खाली पड़ी जमीन पर एक नया मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की संभावना तलाशी जा रही है। मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर टाउन प्लानर मन्नू यादव को इसका विस्तृत प्लान तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने नगर आयुक्त से भी इस संबंध में विचार करने का आग्रह किया है। अब नगर निगम प्रशासन पूर्व में लिए गए निर्णयों और संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगा, ताकि यह पता चल सके कि इस खाली पड़ी जमीन पर मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स बनाने की क्या-क्या संभावनाएं हो सकती हैं। मेयर ने बताया कि यह कदम शहर में बढ़ते अतिक्रमण और अव्यवस्थित बाजारो...